विकृत हुई आजकी राजनीति, अमेठीमें स्मृति इरानीके निकटवर्ती रहे बीजेपी नेताकी गोली मारकर हत्या !!


मई २६, २०१९

उत्तर प्रदेशमें चुनावकी समाप्तिके पश्चात हत्याएं आरम्भ हो गई हैं । अमेठीमें बीजेपीसे जुडे एक पूर्व प्रधानकी गोली मारकर हत्या कर दी गई । मृतकको स्मृति इरानीका निकटवर्ती बताया जा रहा है । घटनास्थलपर भारी संख्यामें पुलिस बल तैनात करनेके साथ ही आक्रान्ताओंकी खोजमें छापेमारी आरम्भ कर दी है ।

अमेठीके एसपीके अनुसार अमेठीमें गौरीगंजके जामो थाना क्षेत्रके बरौलिया गांवके पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंहकी अज्ञात गुण्डोंने गोली बरसाकर हत्या कर दी । यह शनिवार रातमें लगभग ३ बजे उस समय हुआ, जब सुरेंद्र सिंह घरके बाहर सो रहे थे । घटनाके पश्चात परिजन सुरेंद्रको लेकर ‘लखनऊ ट्रामा सेंटर’ ले गए; परन्तु रास्तेमें ही उन्होंने प्राण त्याग दिए ।

बता दें कि मृतक सुरेंद्र सिंह अमेठीसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीको पराजित करनेवाली बीजेपी नेता स्मृति इरानीके विशेष व्यक्ति थे । वह अपने गांवके प्रधान रह चुके थे और क्षेत्रमें उनका प्रभाव भी था । वह बीजेपी और स्मृतिके प्रचारमें सक्रियतासे लगे हुए थे और घटनासे एक दिवस पूर्व ही उन्होंने क्षेत्रमें राहुल गांधीकी असक्रियतापर टिप्पणी भी की थी । उन्होंने कहा था, ‘कोई भी ऐसे व्यक्तिको वोट क्यों करेगा ?, जो अपने क्षेत्रमें ही नहीं आता है । राहुल बरौलिया गांवमें ही ३ वर्ष पूर्व आए थे और चुनावमें भी वह यहां नहीं आए ।’

पुलिस इसे राजनीतिक षडयन्त्र या किसी पुराने विवादका प्रकरण मानकर जांचमें लग गई है ।

“आजकी राजनीति इतने निम्न स्तरतक जा चुकी है कि अब प्राणोंका मूल्य भी कुछ नहीं है । इस विकृत हो चुकी राजनीतिका पवित्रीकरण अब हिन्दू राष्ट्रसे ही सम्भव है ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

स्रोत : नभाटा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post


© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution